प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 15 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर में ग्रामीण इलाकों के लाखों लाभार्थियों हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की पहली किस्तों की रिहाई करेंगे। इस कार्यक्रम में 26 लाख लाभार्थियों का ‘गृह प्रवेश’ भी होगा।
PM Modi की बड़ी घोषणा
ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री 2,745 करोड़ रुपये की किस्तों की रिहाई करेंगे। इसके अलावा, PM मोदी PMAY-Gramin (PMAY-G) के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।
10 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त
ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, झारखंड में होने वाले इस इवेंट में 10 लाख लाभार्थियों को उनकी पहली किस्त मिलेगी। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सभी लक्षित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे और लाखों लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे।
2030 तक 2 करोड़ नए घर
मंत्री चौहान ने बताया कि 2.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य था जिसे मार्च 2024 तक पूरा किया जाएगा। अब तक 2.65 करोड़ मकान बनाए जा चुके हैं और आने वाले पांच साल में 2 करोड़ नए मकान और बनाए जाएंगे, जिन पर 3.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आएगा।
गृह प्रवेश समारोह
चौहान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान बन चुके 26 लाख लाभार्थियों के मकानों का ‘गृह प्रवेश’ समारोह भी 15 सितंबर को होगा।
केंद्र सरकार ने PMAY के नियमों में दी राहत
इस योजना से कोई भी पात्र परिवार वंचित ना रहें, इसके लिए योजना के नियमों को सरल और संशोधित किया गया है। अब मोटरबाइक, मछली पकड़ने वाली नावें, फ्रिज और लैंडलाइन फोन जसे उपकरणों को बाहर निकाला गया है। इसके अलावा, परिवार की मासिक आय की सीमा को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। जमीन स्वामित्व के नियमों को भी आसान बनाया गया है।
घर बनाने के लिए नए मानक
2016 से शुरू हुई Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin के तहत मार्च 2024 तक 2.95 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य है। अब तक पिछले 10 वर्षों में 4.21 करोड़ मकान बनाए जा चुके हैं। PMAY-G के तहत अगले पांच सालों में दो करोड़ और मकान बनाए जाएंगे।
मूलभूत सुविधाओं के साथ मकान
PMAY के तहत बनाए गए मकान, सिर्फ आश्रय नहीं बल्कि मामूली सुविधाओं जैसे घर के शौचालय, LPG कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और NHH टेप कनेक्शन साथ आते हैं। केंद्रीय और राज्य सरकारों की अन्य योजनाओं के साथ सहयोग कर ये सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यह एक व्यापक दृष्टिकोण है, जो लाभार्थियों के जीवन स्तर में सुधार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।