व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर अलग-अलग फीचर्स की घोषणा करता है जिसकी मदद से ग्राहकों का जीवन आसान हो जाता है और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब जल्द ही कंपनी ‘channel category’ को जोड़ने वाली है। यानी कि अब WhatsApp के द्वारा ‘channel directory’ फीचर ऐड किया जा रहा है।
क्या होगी ‘channel directory’ फीचर की खासियत?
इस फीचर की खासियत की बात करें तो इसकी मदद से यूजर अपने पसंदीदा टॉपिक को आसानी से ढूंढ सकेंगे। इसमें people, entertainment, Sports, lifestyle की लिस्ट अलग अलग होगी जिससे आसानी से इनके बारे में पता लगाया जा सके। यानी कि यूजर्स बिना किसी मेहनत के ही अपने प्रिय लोगों से जुड़ सकेंगे।
इसकी मदद से यूजर को अपने पसंद की चीजों को ढूंढने के लिए लंबी लिस्ट से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। अलग-अलग कैटेगरी में पहले ही उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जो उन्हें पसंद है। अगर आप भी इस फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपका व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्जन से अपडेट होना चाहिए तो ही फीचर का लाभ उठा सकते हैं।