भारतीय शेयर बाजार आज 25900 से ऊपर निफ्टी के तौर पर ट्रेड कर रहे हैं वहीं सेंसेक्स 84800 से ऊपर पर कारोबार कर रहा है। पावर सेक्टर में चर्चित शेयर सुजलॉन जहां एक और पॉजिटिव शुरुआत के साथ बाजार खुलने के साथ खुला लेकिन अभी उसमें थोड़ी गिरावट देखी जा रही है हालांकि कोई बड़ी गिरावट अभी तक नहीं देखी गई है।
विशेषज्ञों ने सुजलॉन को छोड़कर INOX विंड को खरीदने का सलाह दिया है।
चार्टर्ड अकाउंटेंट और बाजार विशेषज्ञ Jainee Shah ने INOX Wind को आज इंट्राडे और शॉर्ट टर्म के लिए उपयुक्त खरीदारी बताया है। एक्सपर्ट राय जारी करते हुए इन्होंने बताया कि इसे 254 रुपए के की कीमत पर खरीदा जा सकता है और अगले कुछ दिनों के लिए 293 रुपए के टारगेट के साथ रखा जा सकता है।
हालांकि इनॉक्स विंड के शेयर खरीदारी के साथ ही स्टॉप लॉस के तौर पर उन्होंने 242 रुपए का भाव बताया है।
Suzlon में क्या चल रहा है ?
सुजलॉन के बारे में चर्चा करें तो हाल ही में एनटीपीसी के साथ सुजलॉन का और इस इंडस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा एग्रीमेंट हासिल हुआ है। जिसमें कंपनी को 1166 मेगावाट उत्पादन के लिए टरबाइन सप्लाई करनी है। यह प्रोजेक्ट गुजरात में एनटीपीसी के द्वारा स्थापित की जाएगी।
इस बड़े कॉन्ट्रैक्ट के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयर को बाय रेटिंग का एक्सपर्ट ने दिया है। लोग सुजलॉन को ₹120 और डेढ़ सौ रुपए तक के टारगेट के लिए लंबे समय में बता रहे हैं और साथ ही साथ कंपनी के कर्ज मुक्त होने का फायदा भी निवेशकों को लगातार मिल रहा है जिसकी वजह से या शेयर पिछले दो सालों में मल्टीबैगर के रूप में रिटर्न दे चुका है।
Disclaimer: This is coverage on expert views on shares. Please don’t take this as direct buying advice or tip.