त्योहारों का सीजन अब जल्द ही शुरू होने वाला है और ऐसे में बैंकों के द्वारा कई तरह के स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम भी लॉन्च किए जाएंगे। हाल ही में Bank of India (BOI) के द्वारा Special 400-Day Retail Term Deposit की घोषणा की गई है। इसकी शुरुवात 27 सितंबर 2024 से हो रही है।
क्या है यह रिटेल टर्म डिपॉजिट?
इस रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ग्राहकों को बेहतरीन ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। यह 3 करोड़ से कम रकम पर लागू होगा। इसका टेन्योर 400 दिन का है यानी कि 400 दिनों के लिए पैसा जमा करना होगा। इस टर्म डिपॉजिट पर Super Senior Citizens को 8.10%, सीनियर सिटीजन को 7.95% और सामान्य नागरिकों को 7.45% ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।
वहीं प्री विड्रॉल पर Super Senior Citizens को 7.95%, सीनियर सिटीजन को 7.80% और सामान्य नागरिकों को 7.30% ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। आज से इस स्कीम में ग्राहक निवेश कर सकते हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन किया जा सकता है।