संयुक्त अरब अमीरात में नए पासपोर्ट की घोषणा की गई है जिसमें बताया गया है कि सभी नवजात शिशुओं के लिए यह पासपोर्ट सेवा होगी। Knowledge and Human Development Authority (KHDA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दुबई में नवजात शिशु को लर्नर्स पासपोर्ट दिया जाएगा।
लर्नर्स पासपोर्ट क्या होता है?
दरअसल एक तरह का पासपोर्ट होगा जो नवजात बच्चों को दिया जाएगा जिसकी मदद से बच्चों के माता-पिता उनकी एजुकेशन के बारे में अच्छी तरह फैसला ले पाएंगे। यह पासपोर्ट सभी बच्चों को उनकी शिक्षा का अधिकार दिलाएगा। इसे सुनिश्चित किया जा सकेगा कि कोई भी बच्चा और अशिक्षित ना हो।
बताते चलें कि इससे उन बच्चों की पहचान की जा सकेगी जिनकी शिक्षा की उम्र हो चुकी है लेकिन अभी भी स्कूल में एडमिशन नहीं कराया गया है। यह कहा गया है कि इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि दुबई के हरेक बच्चे को शिक्षा दी जा रही है। पेरेंट्स को भी इस मामले में जागरूक किया जाएगा ताकि उन्हें यह बताया जा सके कि बच्चों की पढ़ाई कितनी जरूरी है।