नई UDAN flights के लॉन्च की घोषणा की गई है। SpiceJet के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि विमानों का संचालन Karnataka के Shivamogga से चेन्नई और हैदराबाद के लिए किया जाएगा। विमान का संचालन 10 अक्टूबर 2024 यानी कि आज से किया जा रहा है।
किस दिन दी जाएगी विमानों की सेवा?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि विमानों की सेवा 10 अक्टूबर से शुरू की जा रही है। मंगलवार को छोड़कर बाकी सब दिन विमान की सेवा प्रदान की जाएगी। यानी कि यात्री सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को Flight की सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा एयरलाइन के द्वारा चेन्नई और कोच्चि के बीच डबल डेली फ्लाईट का संचालन किया जाएगा।
इसकी मदद से एयरलाइन के रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयासों को मदद मिलेगी। UDAN scheme के जरिए लोगों को बेहतर और अफोर्डेबल ट्रैवल ऑप्शन की सुविधा प्रदान की जा रही है। यात्रियों को यात्रा के दौरान सहूलियत प्रदान की जा सकेगी।