भारतीय नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसकी मदद से उन्हें बीमारी के दौरान सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। सभी लोगों को यह सलाह दी गई है कि अपनी योग्यता जांचने के बाद तुरंत इस कार्ड को बनवा लें ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकें।
भिलाई में शिविर लगाकर बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड
बताते चलें कि भिलाई में शिविर लगाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। बताया गया है कि इससे पहले प्रचार प्रसार कर लोगों को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी ताकि वह अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से बनवा सकें। भिलाई शहर के कुल 70 वार्ड हैं। इन सभी वार्डों में शिविर लगाया जाएगा ताकि आस पास के लोग आकर अपना कार्ड बनवाए।
कैसे मिलता है इस कार्ड से सहायता?
इस कार्ड के जरिए जरूरत मंद वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपए तक की इलाज की सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना में हेल्थ पैकेज भी शामिल किया गया है। लोगों का 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज किया जाता है।