GCC resident अगर संयुक्त अरब अमीरात में यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो वह आसानी से विजिट वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। विजिट वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। Digital Government से मिली जानकारी के अनुसार जीसीसी नागरिकों को यूएई में प्रवेश के पहले ही प्रदान कर दिया जाता है।
कितने दिन की होती है इस वीजा की वैधता?
बताते चलें कि इस वीजा की वैधता 30 दिन की होती है और इसे आप आसानी से अगले 30 दिनों के लिए बढ़ा सकते हैं। इस वीजा के आवेदन के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा जैसे कि आवेदक का पासपोर्ट और रेजिडेंस विजा वैध होना चाहिए। अगर प्रवेश के समय रेजिडेंस वीजा एक्सपायर होगा तो एंट्री नहीं मिलेगी।
जीसीसी नागरिकों के लिए एंट्री परमिट वीजा के जारी होने के बाद से उसकी वैधता 30 दिन की होती है और वहीं एंट्री के बाद से आवेदक 30 दिन तक यूएई में रह सकते हैं। इस वीजा को अगले 30 दिन के लिए बढ़ाया जा सकेगा। इस eVisa को अनुमति मिलने के बाद पंजीकृत ईमेल अड्रेस पर भेज दिया जाता है।