भारत में आधार कार्ड काफी जरूरी है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर किसी भी तरह की जरूरी काम में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में सभी नागरिकों की पहचान के लिए उनके पास आधार कार्ड होना जरूरी है ताकि सभी सरकारी काम आसानी से किया जा सकें। सरकार के द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिसकी मदद से निवासी आसानी से अपना आधार कार्ड बना सकते हैं।
शुरू की गई है डोरस्टेप सेवा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आधार कार्ड 12 अंकों के एक विशिष्ट पहचान संख्या होती है। इसके नागरिक का बायोमेट्रिक आईडी सिस्टम से होती है (biometric ID system) होता है जिससे उस व्यक्ति की पहचान होती है। अगर आपने अपने बच्चे के आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
India Post के जरिए सोशल मीडिया X पर इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर आप बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इंडिया पोस्ट की तरफ से डोरस्टेप की सेवा दी जा रही है। यानी कि घर बैठे अपनी सुविधा अनुसार बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
https://x.com/IndiaPostOffice/status/1847270701952344502?t=3MXEKA9LKJdSLx4HMMJjKw&s=08