संयुक्त अरब अमीरात में अवैध तरीके से रहने वाली प्रवासियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है और उन्हें वीजा एमनेस्टी प्रोग्राम के तहत उन्हें उनके देश भेजा जा रहा है। यह जानना जरूरी है कि इस प्रोग्राम की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर तय की गई है और इसी समयावधि के दौरान प्रवासी को यूएई से एग्जिट कर जाना होगा।
वीजा एक्सपायर होने के बाद भी यूएई में रह जाते हैं लोग
इस बात की जानकारी दी गई है कि वीजा एक्सपायर होने के बाद भी लोग यूएई में रह जाते हैं और अवैध तरीके से काम करने लगते हैं। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि इन आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
इस वीजा प्रोग्राम का मुख्य मकसद ऐसी प्रवासियों की मदद करना है जो किसी कारणवश एक्सपायर होने के बाद यूएई में फंस गए हैं। इसके तहत उन्हें वीजा स्टेटस में सुधार का मौका दिया जाता है साथ ही अगर वह वापस लौटना चाहे तो अपने देश वापस लौटने की भी अनुमति दी जाती है। जिन लोगों को इस प्रोग्राम के तहत एग्जिट वीजा प्राप्त हो चुका है उन्हें सलाह दी गई है कि तुरंत ही वापस लौट जाए और आखिरी समय का इंतजार ना करें।