एसबीआई की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट में ग्राहकों को कोई स्पेशल ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। अगर अभी निवेश कर अच्छा लाभ पाना चाहते हैं तो आसानी से बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। इसके बाद फिक्स डिपाजिट में निवेश कर सकते हैं। एसबीआई के द्वारा टर्म डिपॉजिट के जरिए कई टेन्योर पर बंपर डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। SBI Green Rupee Term Deposit 1777 काफी लाभकारी है।
SBI special FD schemes
एसबीआई के द्वारा ग्राहकों के लिए 1111 days, 1777 days, और 2222 days के स्पेशल फिक्स डिपॉजिट की सेवा भी दी जाएगी। फिक्स्ड डिपॉजिट में ग्राहक न्यूनतम ₹1000 जमा कर सकते हैं। ग्राहकों को 1111 दिन और 1777 दिन के टेन्योर के लिए 6.65 per cent interest rate दिया जा रहा है। 2222 दिन के टेन्योर पर जनरल ग्राहकों को 6.40 % ब्याज दर दिया जा रहा है।
वहीं 1777 दिन के टेन्योर के लिए सीनियर सिटीजन को 6.65 per cent interest rate और 2222 दिन की FD पर ग्राहकों को 7.40 per cent ब्याज दर मिल रहा है। 55 महीने यानी कि 4 साल और 7 महीने और 1 दिन की फिक्स डिपॉजिट पर 7.40 per cent का ब्याज दर मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को इस टेन्योर पर 7.90 ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।