मंगलवार को रेलवे अधिकारियों के द्वारा ट्रेन हादसे की जानकारी दी गई है। यह बताया गया है कि CSMT Shalimar Express के दो कोच Kalamna station के पास डिरेल हो गए हैं। राहत भरी खबर यह है कि इस हादसे में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
सभी यात्री हैं सुरक्षित
बताते चलें कि South East Central Railway के Senior Divisional Commercial Manager (DCM), Dilip Singh के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि train number 18029 के दो कोच डिरेल हो गए। उनमें coach S2 और एक पार्सल वैन शामिल है। उन्होंने बताया है कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है और किसी के जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि अभी फिलहाल मामले को संभालने की कोशिश की जा रही है और नॉर्मल ट्रेन का आवागमन अच्छी तरह से हो सके इसकी व्यवस्था की जा रही है। साथ ही लोगों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचने की भी व्यवस्था रेलवे के द्वारा की जा रही है। हेल्प लाइन से संपर्क कर किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।