कुवैत में अवैध तरीके से काम करने वाली घरेलू कामगार की रिक्रुटमेंट कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। ऐसी स्थिति में अलग-अलग स्थान पर जांच किया जा रहा है और बिना लाइसेंस का काम कर रहे लोगों को पकड़ा जा रहा है।
डिपार्टमेंट के द्वारा दी गई है जानकारी
बताते चलें कि इस मामले में पब्लिक अथॉरिटी फॉर मैनपॉवर के द्वारा जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि घरेलू कामगारों की नियुक्ति से जुड़े नियम उल्लंघन मामले में 20 कंपनियों का लाइसेंस रद्द किया गया है। इसके अलावा 41 लाइसेंस रिन्यू किए गए हैं और 17 लाइसेंस पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। कामगारों सहित नियोक्ताओं के द्वारा 400 शिकायत दर्ज करवाई गई है।
इस बात का ख्याल रखना होगा कि अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही जरूर की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाती है। नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी।