प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने का ऐलान किया गया है। इस प्रोग्राम में आवेदन की शुरुआत 12 अक्टूबर 2024 से कर दी गई थी और आज इसकी आखिरी डेट है। यानी कि अगर कोई युवा इस प्रोग्राम के जरिए इंटर्नशिप करना चाहता है तो उसके पास आवेदन के लिए मात्र आज का समय क्योंकि आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2024 है।
आवेदन के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र?
इस बात की जानकारी दी गई है कि युवाओं को आवेदन के लिए 21-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही वह किसी भी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होने चाहिए। लेकिन अगर वह ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे हैं तो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पारिवारिक आय आठ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही परिवार का कोई सदस्य स्थाई नौकरी में नहीं होना चाहिए।
युवाओं को मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस सहित कई कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जायेंगे। युवाओं के लिए स्टाइपेंड की बात करें तो उन्हें एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड के तौर पर दिए जायेंगे।