दिल्ली-हैदराबाद विस्तारा विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। संबंधित अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि गम्भीर स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक यात्री की अचानक से तबीयत खराब होने के बाद यह फैसला लिया गया।
विमान को जयपुर किया गया डायवर्ट
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दिल्ली से हैदराबाद जा रही विमान में ही किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद विमान के इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया। इस मामले में पहले यह खबर आ रही थी कि विमान को बम की धमकी की वजह से इमरजेंसी लैंड कराया गया है लेकिन अभी साफ हो गया है कि मेडिकल कारणों से विमान को लैंड कराया गया है।
इस मामले में व्यक्ति की तबीयत खराब होने के कारण लैंड कराई गई है। इससे पहले कई विमानों को लगातार बम से उड़ानें की धमकी दी गई है। इस मामले में मंत्रालय के द्वारा जांच भी की जा रही है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह साफ-साफ कहा गया है कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों को माफ नहीं किया जाएगा।