Thiruvananthapuram International Airport पर कुछ समय के लिए विमान के संचालक को रोका जाएगा। शनिवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 नवंबर को एयरपोर्ट पर करीब 5 घंटे के लिए सेवा पर रोक लगाई जाएगी।
क्यों लगाई जाएगी 5 घंटे की रोक?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी की गई है कि Sree Padmanabhaswamy Temple के ‘Alpassi Arattu’ के लिए यह 5 घंटे की रोक लगाई जाएगी। इस दौरान इसके लिए रनवे के रूट का ही इस्तेमाल किया जाता है।
कब से कब तक लगाई जाएगी रोक?
इस बात की जानकारी दी गई है कि Thiruvananthapuram International Airport Ltd (TIAL) के अनुसार एयरपोर्ट पर फ्लाइट के संचालक पर 9 नवंबर को 4 PM से लेकर 9 PM तक रोक लगाई गई जाएगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि उन्हें अपने विमानों की टाइमिंग की जांच करते रहना चाहिए। दरअसल जब इस एयरपोर्ट को बनाया गया था तब यह फैसला लिया गया था कि 2 दिन इस रिचुअल के लिए Lord Padmanabha को समर्पित रहेगा।