जरूरतमंद परिवारों के लिए सरकार के द्वारा राशन कार्ड की सुविधा दी जाती है जिसकी मदद से उन्हें निशुल्क या फिर कम कीमत पर अनाज की सेवा दी जाती है। इस योजना के तहत करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है ताकि अन्न की कमी के कारण होने वाली परेशानियों से उन्हें जूझना ना पड़े। लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो पात्रता ना होने के बावजूद भी निशुल्क अनाज की सेवा का लाभ उठा रहे हैं।
निशुल्क अनाज की सेवा का लाभ उठाने वालों के खिलाफ हो रही है कार्यवाही
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की निशुल्क अनाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। सरकार के द्वारा मापदंड तय किया गया है ताकि लोग सक्षम होते हुए भी मुफ्त अनाज की सेवा ना उठा सके। कई लोग ऐसे हैं जो फर्जी कागजात पर अपना राशन कार्ड बनवा चुके हैं और गलत तरीके से सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
अगर किसी व्यक्ति के घर में सरकारी नौकरी है या फिर इनकम टैक्स भरते हैं। बड़ा घर या महंगी कार है। अगर किसी व्यक्ति की सालाना कमाई गांव में ₹200000 और शहर में ₹300000 से ज्यादा है। ऐसे सभी लोगों को राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना है। यह सारे लोग निशुल्क अनाज सेवा का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।