आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई स्थानों पर घूमने का मौका दिया जाता है। अगर आप भी विंटर की दौरान यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो टूर पैकेज का लाभ उठाकर कई खूबसूरत स्थान पर भ्रमण कर सकते हैं।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चले कि यह टूर पैकेज 6 दिन और पांच रातों का होगा। इसके लिए यात्रियों को 41100 रुपये का भुगतान करना होगा। इस दौरान यात्रियों को कई खूबसूरत स्थान पर भ्रमण करने का मौका मिलेगा। यात्रियों को रहने और खाने पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, इसकी सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी के द्वारा ही की जाएगी।
किन स्थानों पर कराई जाएगी यात्रा?
मट्टनचेरी पैलेस, यहूदी आराधनालय, सेंट फ्रांसिस चर्च, सांता क्रूज़ बेसिलिका, चाय संग्रहालय, एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान और मट्टुपट्टी बांध, इको पॉइंट और कुंडला झील, पेरियार वन्यजीव अभयारण्य सहित कई स्थानों पर यात्रियों को भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों को नेचुरल प्लेस पर भरण कराई जाएगी।