नौकरी का झांसा देकर लोगों के साथ आगे की घटनाएं बढ़ी हैं। अगर आप कहीं भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपको सावधानी बरसाने की जरूरत है क्योंकि राजधानी के न्यू शिमला थाना क्षेत्र से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें लोगों के द्वारा नौकरी देने के नाम पर 6 लोगों के साथ ठगी की गई है। नौकरी की तलाश कर रहे हैं मासूम युवाओं को ठक्कर लाखों रुपए ऐंठे गए हैं।
वन विभाग में नौकरी देने के नाम पर की गई ठगी
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि वन विभाग में नौकरी के नाम पर लोगों के साथ ठगी की गई है। दलीप सिंह नेगी नामक आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को अपने झांसे में फंसाया और नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए। इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपियों ने ठगी के लिए मोबाइल फोन और लैपटॉप तथा प्रिंटर का इस्तेमाल किया था।
आरोपी किसी भी तरह का कागजात वन विभाग का लोगो लगाकर डाउनलोड कर लेते थे और नकली जॉइनिंग लेटर दे देते थे। आरोपी गूगल पे के माध्यम से पैसे भी लेते थे। अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।