मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार अब अंतरराष्ट्रीय विमान की सेवा में बढ़ोतरी की जाएगी। एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान के लिए टर्मिनल 1 का उद्घाटन किया गया है। एयरलाइन के द्वारा यह कहा गया है कि Abu Dhabi, Muscat, और Bangkok के लिए विमान की सेवा में बढ़ोतरी की जाएगी।
खाड़ी सहित कई देशों के लिए बढ़ाई जाएगी विमान की संख्या
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की खाड़ी सहित कई स्थान के लिए मानव की सेवा में बढ़ोतरी की जाएगी। अभी फिलहाल एतिहाद एयरलाइन के द्वारा 4 साप्ताहिक विमान की सेवा दी जा रही है। लेकिन विंटर शेड्यूल में एतिहाद के द्वारा 11 साप्ताहिक Flights की सेवा दी जाएगी।
Thai Air Asia और Salam Air के द्वारा बैंगकॉक और मस्कट के लिए प्रति सप्ताह एक फ्लाईट की सेवा बढ़ाई जाएगी। पहले इनके द्वारा प्रति सप्ताह 5 साप्ताहिक विमान की सेवा दी जाती थी। Kuala Lumpur, Bangkok, Muscat, Abu Dhabi, Sharjah, और Dubai के लिए जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ्लाईट की सेवा दी जाएगी।