आधार और पैन कार्ड बनवाने के दौरान लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब इसके लिए सरकार के द्वारा एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से यह काम आसानी से पूरा किया जा सकेगा। शुक्रवार को सरकार के द्वारा Digital India Common Service Center (DICSC) project लॉन्च किया गया है। Ministry of Electronics and IT के द्वारा पहल शुरू की गई है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और गोरखपुर में शुरू किया जाएगा यह प्रोजेक्ट
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत 10 जिले के सभी ग्राम पंचायत में one model DICSC center सेट अप किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत अलग-अलग सेवाएं प्रदान की जाएंगी। जैसे कि Aadhaar enrollment, banking, financial planning, tele-law, telemedicine, education, और e-commerce support की सुविधा प्रदान की जाएगी।
पीलीभीत में 1,273 centers सेट अप किया जाएगा। Chhatrapati Sambhajinagar में 870 DICSC centers, Chamba में 309, Khammam में 589, Jodhpur में 415 और Puducherry में 81 सेंटर सेट अप किया जाएगा।