इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन पर सोने की तस्करी का आरोप लगा है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि एक यात्री मस्कट से दिल्ली आ रहा था जिसके पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है।
4 नवंबर 2024 को आया था यात्री
इस मामले में अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक आरोपी मस्कट से आया था जिसके पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। इस आरोपी ने दूसरे आरोपी को दो प्लास्टिक पाउच थमाया था जिसमें सोना था। बरामद किए गए सोने का वजन 1168 grams है जिसकी कीमत ₹88.40 Lakhs है।
लेकिन जब आरोपी की जांच की गई तो पता चला कि उसके पास सोना है। उसके अलावा अधिकारी ने बताया है कि एक दूसरे केस में भी आरोपी के पास से 1168 grams सोना बरामद किया गया है। Customs Act, 1962 के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह पहली बार नहीं है जब आरोपियों के द्वारा सोने की तस्करी की कोशिश की गई है इससे पहले भी सोने की तस्करी की कोशिश की जा चुकी है।
https://x.com/AirportGenCus/status/1855226178367558063?t=6MBUHyDAWdxhBTs2yCIPpw&s=08