बुधवार को US state of California में अजीब सी घटना सामने आई है। इंश्योरेंस प्राप्त करने के लिए लोगों के द्वारा कई तरह के गलत काम भी किए जाते हैं। एजेंट को धोका देने के लिए कई तरह के बहाने बनाए जाते हैं। खुद ही जानवर का भेष बनाकर उन लोगों ने एजेंटों को धोखा देने की कोशिश की।
4 लोगों ने धारण किया भालू का भेष
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि 4 लोगों ने भालू का भेष धारण कर लिया। इसके बाद अपना कीमती सामान बरबाद कर दिया। उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी को बताया कि उनकी महंगी कर में भालू ने घुसकर नुकसान किया है। इस बात को प्रूफ करने के लिए उन्होंने फोटोस तक भी दिखाएं।
इंश्योरेंस कंपनी को नहीं हुआ इनकी बातों पर यकीन
इस मामले में यह जानकारी दी गई की इंश्योरेंस कंपनी कौन की बातों पर यकीन नहीं हुआ। कंपनी वालों ने insurance fraud detectives को कॉन्टैक्ट कर लिया। जब डिटेक्टिव ने करने की जांच की तो पता चला कि वह वाकई में भालू नहीं थे बल्कि भालू के भेष में इंसान थे। उल्टे में कंपनी में इन चारों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपियों पर इंश्योरेंस फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है।