बड़ी संख्या में लोग संयुक्त अरब अमीरात में काम करना चाहते हैं और रहना चाहते हैं। हर साल हजारों प्रवासी संयुक्त अरब अमीरात में आते हैं ताकि वह अपने भविष्य को एक नई दिशा प्रदान कर सके। इसके अलावा अगर कोई प्रवासी अपने फैमिली को स्पॉन्सर करना चाहता है तो उन्हें रेजिडेंस वीजा पर स्पॉन्सर किया जा सकता है।
प्रवासी को अपने फैमिली को स्पॉन्सर वीजा पर स्पॉन्सर करने के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई प्रवासी अपने फैमिली को रेजिडेंस Visa पर स्पॉन्सर करना चाहता है तो उसे कुछ शर्तों को पूरा कर सकते हैं। सबसे पहले आवेदक का यूएई में काम होना जरूरी होगा। उनके पास वैध वर्क परमिट और वैध रेजीडेंसी वीजा होना चाहिए।
सैलरी क्राइटेरिया को करना होगा पूरा
प्रवासी अपने फैमिली को तभी स्पॉन्सर कर सकते हैं जब उनकी सैलरी Dh4,000 या Dh3,000 के साथ रहने की भी पूरी सुविधा होनी चाहिए। जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है उन्हें मेडिकल फिटनेस टेस्ट को पूरा करना होगा। वहीं अपने पैरेंट्स को स्पॉन्सर करने के लिए Dh10,000 की सैलरी होनी चाहिए। अपनी पत्नी को स्पॉन्सर करने के लिए marital relationship का प्रूफ होना चाहिए।