दुबई पुलिस के General Department of Traffic ने Al Khawaneej Police Station और the General Department of Operations के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया है जिसमें 24 घंटे में 23 वाहनों को बरामद किया गया है। इन वाहनों में ऐसे मोडीफिकेशन किए गए हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अवैध मोडीफिकेशन करने वाले लोगों को पकड़ा गया
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि अवैध मोडिफिकेशन करने वाले वाहन चालक के ऊपर कार्यवाही की गई है। दरअसल इन मोडिफिकेशन में शोर बढ़ाने वाला उपकरण इस्तेमाल किया गया है। Director of the General Department of Traffic at Dubai Police, Major General Saif Muhair Al Mazrouei के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि “A Safe Road for Everyone.” नामक ट्रेफिक अवेयरनेस कैंपेन में लोगों को बताया उन्हें इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए।
यह भी बताया गया है कि उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को 24 traffic fines जारी किया गया है। रोड सेफ्टी को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे हादसों की भी कमी होती है। जब्त किए गए वाहन को छुड़ाने के लिए वाहन चालकों को Dh10,000 का जुर्माना चुकाना होगा।