संयुक्त अरब अमीरात में कुछ अस्पतालों के द्वारा 16 नवंबर को मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। अबू धाबी पुलिस के द्वारा इस्पात की घोषणा की गई है कि 16 नवंबर को अबू धाबी में कुछ अस्पतालों के द्वारा मरीजों को निशुल्क मेडिकल ट्रीटमेंट प्रदान किया गया है।
International Day of Tolerance के मौके पर की गई पहल
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 16 नवंबर को International Day of Tolerance के मौके पर यह पहल शुरू की गई है। अबू धाबी पुलिस ने Musafah में Al-Ahliya Hospital के साथ मिलकर यह पहल शुरू की है। इनके द्वारा ‘Treatment Costs on Us’ initiative शुरू किया गया है।
इसकी मदद से मरीजों को होने वाली आर्थिक समस्या से निदान प्रदान किया जा सकेगा। कई बार ऐसा होता है कि पैसे की कमी के कारण लोग सही तरीके से इलाज नहीं कर पाते हैं इसलिए इस पहल की जरिए ऐसे लोगों की मदद की जा रही है। मरीजों को इससे बहुत मदद मिली है।