अबु धाबी में मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि वाहन चालकों को खास सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि कुहासे की संभावना है। Met Office के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सुबह में वाहन चालकों को खास सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि कई इलाकों में कुहासा बनने की संभावना है।
मौसम को लेकर रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की मौसम को लेकर National Center of Meteorology (NCM) के द्वारा रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Al Sila, Al Ghuwaifat (Al Dhafra region) में सुबह में घना कोहरा होने की संभावना है। सोशल मीडिया पर अबू धाबी पुलिस के द्वारा चेतावनी जारी की गई है।
जारी की गई चेतावनी में बताया गया है कि इस दौरान अबू धाबी की रोड पर वहां की अधिकतम स्पीड घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कर दी गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही यह फैसला लिया गया है। तापमान की बात करें तो देश में तापमान 28 से लेकर 32°C तक रह सकता है। वहीं पहाड़ी इलाकों में यह तापमान 19 से लेकर 24°C तक रह सकता है।