संयुक्त अरब अमीरात में अवैध तरीके से वाहन चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। दरअसल ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें आरोपियों के द्वारा वाहन में स्मोकिंग की जाती है। इसे डिटेक्ट करने के लिए artificial intelligence (AI) का इस्तेमाल किया जा रहा है। Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इसकी जांच in-car cameras की मदद से की जायेगी।
500 से अधिक airport taxis में किया जाएगा इस्तेमाल
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इसका इस्तेमाल 500 से अधिक airport taxis में किया जाएगा। वाहनों की सफाई को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। Public Transport Agency, RTA, अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह पहल लोगों में जागरूकता फैलाने और ड्राइवरों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए किया जा रहा है।
इसमें customer satisfaction surveys और mystery shopper assessments का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी मदद से वाहनों की सफाई के बारे में पता लगाया जा सके। इसकी शुरुआत 2025 से की जायेगी।