गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही Chennai-Malaysia flight ने इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लाइटिंग कराई गई है। प्रस्थान के तुरंत बाद ही विमान में तकनीकी खराबी पाई गई जिसके बाद तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
बुधवार रात को विमान ने किया था प्रस्थान
Malaysian Airlines flight ने बुधवार रात में चेन्नई एयरपोर्ट से 146 यात्री के साथ प्रस्थान किया था। जब विमान अभी बीच रास्ते में ही थी तब पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला। पायलट को यह अंदाजा लगा कि अब आगे की तरफ विमान लेकर जाना खतरे से खाली नहीं है जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी Chennai ATC को दी और लैंडिंग की अनुमति मांगी।
इसके बाद विमान को Chennai airport पर करीब 2.30 am में लैंड कराया गया। यात्रियों को वेटिंग हॉल में रोका गया। बाद में 80 यात्रियों को चेन्नई से Kuala Lumpur के लिए दूसरे विमान से भेजा गया। बाकी लोगों को होटल में ठहराया गया।