संयुक्त अरब अमीरात में अगर किसी की व्यक्ति का वीजा एक्सपायर होने वाला है तो उसे इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अभी तक स्टार्ट होने के पहले इस रिन्यू करा लीया जाए। अगर किसी व्यक्ति को अपनी वीजा एक्सपायरी कर डेट याद नहीं है तो वह आसानी से विजा स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यूएई रेसिडेंट के लिए दी जाती है कई सुविधाएं
संयुक्त अरब अमीरात के Abu Dhabi, Dubai, Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain, Ras Al Khaimah या Fujairah में कहीं भी रहने वाले व्यक्ति को यह सुविधा प्रदान की गई है कि वह आसानी से अपनी विजा स्टेटस को चेक कर सकता है।
इसके बाद पासपोर्ट नंबर और पासपोर्ट की एक्सपायरी डेट डालें। फिर अपनी nationality चुनें। फिर captcha check box चुनें जिसके बाद एक पेज खुलेगा जो वीजा एक्सपायरी की डिटेल को शो करेगा। इसके अलावा UAE Pass app के द्वारा भी इसका पता लगाया जा सकता है।
विजा स्टेटस चेक करने के बाद वीजा को रेनवाल करना भी काफी जरूरी होता है अगर कोई व्यक्ति वीजा रिन्यू नहीं करता है तो उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उसपर जुर्माना लगाया जा सकता है।