सऊदी में अलग अलग तरह के वीजा प्रोग्राम उपलब्ध हैं जिसमें प्रवासियों को रहने और काम करने की अनुमति मिल पाती है। ऐसे में जो प्रवासी सऊदी में रहकर काम करना चाहते हैं उनके लिए यह बेहद सुविधाजनक है। भारतीय सहित कई देशों के कामगार सऊदी में रहते हैं और काम करते हैं। प्रवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रीमियम वीजा की सेवा भी शुरू की गई है।
1,238 foreign investors को दी गई है प्रीमियम वीजा की सेवा
बताते चलें कि Saudi Minister of Investment Khalid Al-Falih के अनुसार सऊदी में पिछले एक साल के अंदर करीब 1,238 foreign investors को प्रीमियम वीजा की सेवा दी गई है। सोमवार को रियाद में World Investment Conference के दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी दी। इसी साल जनवरी में सऊदी ने अपने Expatriate Residency Law को भी रिवाइज किया जिसमें प्रीमियम वीजा वाले प्रवासियों को सामान्य के मुकाबले अधिक सेवा दी जाती है।
Saudi Vision 2030 के तहत नए वीजा की सुविधाएं शुरू की गई हैं जिनमें प्रवासियों का देश में रहना और काम करना आसान किया जा रहा है। साथ ही यह प्रवासी सऊदी की विकास का हिस्सा भी हैं।
कौन सी स्पेशल सेवाएं दी जाती हैं प्रवासियों को?
वीजा फ्री यात्रा,
रियल एस्टेट ओनरशिप
बिना स्पॉन्सर के अपना बिजनेस खोल सकते हैं
उनके लिए एंट्री या एग्जिट वीजा प्रक्रिया आसान हो जाती है
परिजन को आसानी से स्पॉन्सर कर सकते हैं