आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के द्वारा ओल्ड एज पेंशन को लेकर जरूरी अपडेट जारी किया गया है। उन्होंने बताया है कि इस योजना की बात करीब 80 हजार लोगों को दिल्ली में पेंशन दिया जाएगा। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आसानी से आवेदन कर सकते हैं। रविवार को आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल लांच कर दिया गया है और अब तक करीब 10000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
रोके गए पेंशन को चालू कराया
दरअसल उनकी अनुपस्थिति में स्थित योजना को रोक दिया गया था लेकिन अब उन्होंने यह घोषणा की है कि इस योजना के तहत लाभ उठाने वाले सभी लोगों को फिर से सेवाएं दी जाएंगे साथ ही 80000 नए लोगों का नाम भी जोड़ा गया है। इसके बाद सभी लोग का नंबर जिसको यह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी उनकी संख्या 5.3 lakh तक पहुंच गई है।
अरविंद केजरीवाल के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि दिल्ली में हाईएस्ट पेंशन रेट हैं। इस पेंशन स्कीम के द्वारा ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 से लेकर 69 है उन्हें 2 हज़ार की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं जिसकी उम्र 70 और उससे अधिक है उन्हें 2500 की आर्थिक मदद दी जाएगी।