बढ़ती तकनीक के इस दौर में ग्राहकों को इस बात पर अपना कंट्रोल है कि वह कब और किस तरह का शो देखना चाहते हैं। कई ऐसे ऐप उपलब्ध हैं जो कस्टमर्स को उनकी पसंद और जरूरत के हिसाब से शो देखने की मंजूरी देते हैं। उन्हीं में से एक है Netflix. यहां आप अपनी रुचि के हिसाब से प्रोग्राम अवश्य देख सकते हैं लेकिन इसके लिए भुगतान करना होता है।
Netflix ने यूएई में बढ़ाई कीमतें
इस बात की जानकारी दी गई है कि Netflix ने यूएई में कीमतों में बढ़ोतरी की है। कुछ यूजर्स को प्रति महीने Dh10 यानी कि 229 रुपए का भुगतान करना पड़ सकता है। यूजर्स को इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।
कब से लागू होने वाला है नया प्लान और क्या होंगे बदलाव?
इस बात की जानकारी दी गई है कि नया प्लान 23 दिसंबर से लागू होने वाला है। ‘standard’ plan के लिए ग्राहकों को प्रति महीने Dh49 का भुगतान करना होगा जो कि पिछले महीने Dh39 था। वहीं ‘Premium’ subscribers के लिए ग्राहकों को Dh71 per month भुगतान करना होगा जो कि पहले Dh62 था।