United Arab Emirates (UAE) काम पर जाने की प्लानिंग कर रहे प्रवासियों के लिए जरूरी खबर है। Bureau of Emigration के द्वारा इस संबंध में नई गाइडलाइन दी गई है। यह कहा गया है कि अगर कोई नागरिक यूएई के लिए एंप्लॉयमेंट वीजा लेना चाहता है तो उन्हें पुलिस कैरक्टर सर्टिफिकेट जमा करना होगा।
वर्क वीजा के साथ लेना होगा कैरक्टर सर्टिफिकेट
बताते चलें कि Adnan Paracha, Vice Chairman of the Pakistan Overseas Employment Promoters Association (POEPA) के द्वारा यह साफ साफ कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति यूएई के लिए वर्क वीजा लेना चाहता है तो उन्हें यह सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा। पाकिस्तान के 24 शहरों कर विजिट वीजा बैन लागू है जिसे अब बढ़ाकर 30 कर दिया गया है।
कई कामगारों को अवैध काम करते पाया गया
दरअसल अधिकारियों के द्वारा जो फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि पाकिस्तानी प्रवासियों के द्वारा अवैध काम करने का आरोप लगा है। वह यूएई में मांगकर अपना गुजारा करने सहित सहित कई तरह के अवैध काम में लिप्त पाए गए हैं।