संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Umm Al Quwain पुलिस ने 1 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी 2025 तक ट्रैफिक जमाने में 50% छुट की घोषणा की है।
किन ट्रैफिक उल्लंघन पर लागू होगा यह जुर्माना?
अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया है कि यह ट्रैफिक छूट Umm Al Quwain में किए गए उल्लंघन पर लागू होगा जो कि 1 दिसंबर 2024 से पहले किया गया है। यह कहा गया है कि जिन लोगों का वाहन बरामद किया गया है उन्हें भी छूट दी जाएगी साथ ही जिन लोगों को ट्रैफिक ब्लैक पॉइंट लगाया गया है उन्हें भी छूट प्रदान की जाएगी।
दरअसल यह घोषणा 53rd UAE National Day के मौके पर की गई है। अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि उन्हें इस फैसले का सम्मान करना चाहिए और उन पर जितना भी जुर्माना लगाया गया है समय के अंदर भरकर छूट का लाभ उठाना चाहिए। इसके अलावा Ajman Police के द्वारा भी ट्रैफिक जुर्माने में छूट की घोषणा की गई है।