कुवैत में अवैध काम करने वाले प्रवासियों की अब खैर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा करने वाले प्रवासियों के खिलाफ तेजी से जांच अभियान चलाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक की प्रवासी के खिलाफ डीजल चोरी के मामले में कड़ी कार्यवाही की गई है। आरोपी पर Kuwaiti oil field से डीजल चोरी का आरोप लगा है।
कुवैती नागरिक ने कॉल करके दी थी जानकारी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी की इस हरकत की जानकारी एक कुवैती नागरिक के द्वारा फोन करके दी गई थी। आरोपी Burgan oil field से चोरी कर रहा था। वहां से डीजल चुराकर वह दूसरे स्थान पर भेज देता है। आरोपी को गिरफ्तार कर Al Ahmadi police station भेज दिया गया है।
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसे डिपोर्ट करने की भी घोषणा की गई है। आंतरिक मंत्रालय ने कहा है की फील्ड में से डीजल की चोरी करने वाले आरोपी को डिपोर्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे आरोपियों के खिलाफ की जांच चल रही है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं और रेजिडेंसी वीजा का उल्लंघन कर रहे हैं।