भारत में सीनियर सिटीजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक है Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (AB-PMJAY) जिसकी मदद से बुजुर्गों निशुल्क मेडिकल इलाज की सुविधा दी जा रही है।
14 लाख से अधिक Ayushman Vay Vandana cards बनाया जा चुका है
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस योजना के तहत करीब 14 lakh Ayushman Vay Vandana cards बनाया जा चुका है। इसके तहत कई तरह से बुजुर्गों को हर मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके जरिए बुजुर्गों को Hemodialysis/Peritoneal Dialysis, Acute Ischemic Stroke, Accelerated hypertension, Total Hip Replacement, Total Knee Replacement, PTCA सहित कई बीमारियों का इलाज किया जायेगा। कई बार लोग उचित मेडिकल सेवाएं न होने के कारण काफी परेशानी का सामना करते हैं और कई स्थिति में उनकी जान भी चली जाती है ऐसे में यह सुविधाएं काफी मददगार साबित होंगी।