ओमान में प्रवासी वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर सुनाई गई है। दरअसल Royal Oman Police के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर नया नियम लागू किया गया है। इस नए नियम के अनुसार ओमान में विजिट करने वाले टूरिस्ट को अपने होम कंट्री के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ वाहन चलाने की अनुमति होगी।
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लिया गया है यह फैसला
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। रॉयल ओमान पुलिस के अनुसार अगर कोई विदेशी यात्री ओमान में टूरिज्म या ट्रांसिट परपस से आया है तो उन्हें अपने होम कंट्री के ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ओमान में तीन महीने तक वाहन चलाने की अनुमति होगी।
ध्यान रहे कि तीन महीने की टाइमिंग यात्री के ओमान में एंट्री डेट से जोड़ी जाएंगी। लेकिन इसके लिए विजिटर का टूरिस्ट वीजा वैध होना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति परमानेंट ओमान में रह रहा है तो उसे ड्राइविंग के लिए Omani driving license लेना होगा।