कुवैत में प्रवासियों के लिए वर्क संबंधी नियमों में बदलाव किया गया है। दरअसल कुवैत में 60 या इससे अधिक उम्र के बिना डिग्री वाले प्रवासियों के वर्क परमिट पॉलिसी में बदलाव किया है। बताया गया है कि पहले से लागू इस वर्क परमिट पॉलिसी को कैंसिल कर दिया गया है। Sheikh Fahad Yousef Saud Al Sabah के द्वारा इस बात की घोषणा की गई है।
Work Permits को लेकर पहले क्या था नियम?
पहले 60 या इससे अधिक उम्र के बिना डिग्री वाले प्रवासियों को वर्क परमिट रिन्यूअल के लिए KD250 का एनुअल शुल्क चुकाना पड़ता था जिसके बाद उन्हें इंश्योरेंस पॉलिसी मिलता था यानी कि उन्हें कुल KD900 का भुगतान करना पड़ता था जिसके बाद ही वर्क परमिट रिन्यू हो पाता था।
अब नहीं चुकाना होगा यह शुल्क
लेकिन अब नियमों में बदलाव हो जाने के बाद 60 या इससे अधिक उम्र के बिना डिग्री वाले प्रवासियों को वर्क परमिट रिन्यूअल के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। यानी कि प्रवासियों पर लगा अतिरिक्त भुगतान का बोझ अब समाप्त हो जायेगा।