उत्तर प्रदेश में बरेली में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है जिससे पूरा इलाका दहशत में है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना एक स्कूल में घटी जहां बच्चो की हालत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। कई बच्चे बेहोश भी हो गए और परिजनों सहित स्कूल स्टाफ की चिंता बढ़ गई। आइए जानते हैं कि उस स्कूल में ऐसा क्या हुआ जिसके बाद ऐसी घटना हुई।
एक दूसरे की गर्दन दबाने लगे बच्चे
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि इस स्कूल में अचानक बच्चे एक दूसरे की गर्दन दबाने लगे और गांव के लोगों और परिजनों को खबर मिलते ही दहशत फैल गई। इसमें कई बच्चे डर के मारे बेहोश भी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका प्राथमिक उपचार भी शुरू कर दिया गया। बच्चों का कहना था कि उनके हांथ, पैर और पेट में तेज दर्द होने लगा था। वहीं बेहोश हुए कुछ बच्चों के परिजनों का कहना है कि बच्चों के गले में जकड़न थी।
क्या था मामला?
प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दी गई और इस मामले में उनसे पूछताछ भी की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने जो बताया वो विश्वास के काबिल नहीं था। बच्चों का कहना था कि एक लंबे नाखून वाली महिला थी जो उन्हें डरा रही थी। एसडीएम ने लोगो को ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है।
वहीं मिड डे मील की भी जांच की गई ताकि पता लगाया जा सके कि खाने के कारण तो ऐसा नहीं हुआ है लेकिन खाने में किसी तरह की कोई खराबी नहीं निकली। ऐसे में चिकत्सकों का कहना है कि सर्दी या थकान की वजह से या फिर ग्रुप हिस्टीरिया की वजह से ऐसा हुआ होगा।