बनारस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया है। शारजाह से आए एक यात्री के पास 816 ग्राम सोना बरामद किया गया है जो वह बड़े ही शातिर तरीके से छिपाकर घर ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन अधिकारियों ने उसे धर दबोचा। इस मामले में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
यूएई के शारजाह से अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाया था
सोने की तस्करी करने वाले आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से सोने की तस्वीर की कोशिश करते हैं लेकिन एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी से नजर बचाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि चाहे वो कितना भी दिमाग लगाएं एयरपोर्ट पर नई तकनीक से जांच के दौरान उनका खुलासा जरूर हो जाता है।
दरअसल पहले जांच के दौरान उसने अपने पास किसी भी संदिग्ध चीज होने से इंकार कर दिया लेकिन वहीं बाद में उससे जब अधिकारी सख्ती से पेश आए तो उसने सोने और सिगरेट की तस्करी की बात स्वीकार कर ली। जांच में पता चला कि उसने अपने प्राइवेट पार्ट में सोने को छिपाया है। उसके पास 816 ग्राम सोना बरामद किया गया है जिसकी कीमत 62 लाख रुपये है।