Indira Gandhi International (IGI) Airport पर दो भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। उन आरोपियों के पास 9,979 grams marijuana बरामद किया गया है। आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से तस्करी की कोशिश कर रहे थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों ने ट्रॉली बैग में छिपाकर रखा था मादक पदार्थ
मिली जानकारी के अनुसार इन आरोपियों ने यह मादक पदार्थ 17 animal food packets में दो ट्रॉली में छिपाकर रखा था। यह घटना सोमवार की है जब फ्लाईट थाईलैंड के Phuket से Terminal 3 पर आया था। आरोपियों के बैग की जांच जब X-ray के दौरान green-colour narcotic substance होने का संकेत मिला।
बाद में जब जांच की गई तो बरामद किया गया यह प्रोडक्ट marijuana मिला। जांच के बाद इस बात की जानकारी दी गई कि बरामद किए गए प्रोडक्ट की कीमत करीब 10 करोड रुपए है। इन आरोपियों ने जानवरों के फूड पैकेट में मादक पदार्थ को छुपाया था ताकि किसी को भी शक नहीं हो। आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है।