बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लाखों बच्चों बैंक में नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन मेहनत के आधार पर ही उन्हें सीट मिल पाती है। ऐसे ही उम्मीदवार जो बैंक नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए IDFC First Bank Limited ने ब्रांच ऑपरेशनल मैनेजर के पोस्ट पर नौकरी निकाली गई है।
किस पोस्ट पर बैंक में निकाली गई है नौकरी?
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बैंक में ऑपरेशन्स और कस्टमर रिलेशनशिप को संभालने के लिए नौकरी के पद खाली है। इस नौकरी के लिए योग्यता की बात करें तो ऑपरेशन या कस्टमर्स सर्विस में 2-5 वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए साथ ही कैंडिडेट का ग्रेजुएट्स होना भी जरूरी है।
इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मथुरा, उत्तर प्रदेश है यानी कि चुने जाने के बाद युवाओं को मथुरा जाकर काम करना होगा। उम्मीदवार को कस्टमर्स सेंटर, इनोवेशन, क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए काम करना होगा। ग्लोबल मार्केट ट्रेंड्स और मार्केट स्ट्रेटजी पर होनी चाहिए। सैलरी की बात करें तो उन्हें 3 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच सैलरी मिल सकती है।