KUWAIT में रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच अभियान के दौरान एक मामला सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है। कुवैत के आंतरिक मंत्रालय के रेजिडेंस अफेयर सेक्टर के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कई लोगों के द्वारा मानव तस्करी की कोशिश की जा रही है।
एक कुवैती और पाकिस्तानी नागरिक को किया गया है गिरफ्तार
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि एक कुवैती और पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इनपर कई लोगों की तस्करी का आरोप है। इनपर 119 लोगों की तस्करी की कोशिश का आरोप है।
जॉब के नाम पर नकली वीजा देकर कुवैत में प्रवेश कराया
दरअसल इन लोगों ने जॉब का लालच देकर कुछ रकम के बदले वीजा प्रदान किया था और पीड़ितों को कुवैत में लेकर आए थे। 500 कुवैती दिनार प्रति कामगार के हिसाब से वीजा देकर इन्होंने कामगारों को कुवैत में बुलाया था। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।