अगर आप आईफोन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का जानना जरूरी है कि इसपर मिलने वाले वारंटी का इस्तेमाल करके हार्डवेयर रिपेयर कवरेज को प्राप्त किया जा सकता है। आईफोन प्रोडक्ट पर एक साल का हार्डवेयर रिपेयर कवरेज दिया जाता है और 90 दिन का complimentary technical support भी प्रदान किया जाता है।
ऑनलाईन चेक कर सकते हैं एप्पल प्रोडक्ट का वारंटी स्टेटस
इस बात की जानकारी दी गई है कि किसी भी अपनी प्रोडक्ट का warranty status online चेक किया जा सकता है। इसके लिए https://checkcoverage.apple.com/coverage पर जाना होगा। इसके बाद प्लेटफार्म पर फोन का सीरियल नुकबेट डालना होगा। प्रोडक्ट का सीरियल नंबर फोन के ‘Settings’ > General > About में मिल जाएगा।
इस कवरेज में ‘materials and workmanship’ के डिफेक्ट को ठीक किया जाएगा। सभी एप्पल प्रोडक्ट पर कवरेज प्रदान किया जाता है। हालांकि Consumable parts के डैमेज, third-party कंपोनेंट या प्रोडक्ट के द्वारा किए गए डैमेज को कवर नहीं किया जाता है।