संयुक्त अरब अमीरात की Telcom operator e& के द्वारा बुधवार को बच्चों के लिए डिजाइन किया गया स्पेशल SIM कार्ड लॉन्च किया गया है। दरअसल इस सिम की मदद से पैरेंट्स अपने बच्चों की ऑनलाईन एक्टिविटी पर नज़र रख सकेंगे।
दो मंथली प्लान के करिए किया जा सकेगा संचालन
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस सिम को दो मंथली प्लान के जरिए संचालित किया जा सकेगा। e&’s Kids SIM card को Dh49 और Dh99 में लॉन्च किया जायेगा। इसके अलावा बच्चों को एजुकेशनल कंटेंट के एक्सेस के लिए फ्री डाटा भी दिया जाएगा। पैरेंट्स स्क्रीन टाईम को भी मैनेज कर सकेंगे।
इस बात की भी जानकारी दी गई है की सिम कार्ड के जरिए पेरेंट्स से अटैक कर सकेंगे कि बच्चे किन लोगों को कॉल करें। e& UAE app के जरिए ही सिम को एक्टिवेट किया जा सकेगा। जो लोग स्टैंडर्ड e& SIM cards का इस्तेमाल कर रहे हैं वो इस नए पैरेंटल कंट्रोल सर्विस को प्राप्त कर सकेंगे।