दिल्ली से शिलॉग जा रहे Flight की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दरअसल विंडस्क्रीन में दरार आने के कारण यात्रियों की जान अटक गई। यह हादसा स्पाइसजेट के विमान के साथ हुई है। विमान ने दिल्ली से सुबह 7 बजकर 03 मिनट पर उड़ान भरी थी और यात्री शिलांग जा रहे थे। एयरक्राफ्ट SG 2950 में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे।

पायलट का ध्यान विंडस्क्रीन में दरार पर गया
जब विमान पटना से गुज़र रही थी तब पायलट की नजर विमान के कॉकपिट में विंडस्क्रीन में दरार पर गई। इसके बाद पायलट ने सुझबुझ से काम लेते हुए पटना में भी विमान के लैंडिंग का फैसला लिया और ट्रैफिक कंट्रोल से विमान के लैंडिंग की इजाजत मांगी।
बताया गया है कि विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया है और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है। कहा गया है कि विंडशील्ड को बदल दिया जाएगा और DGCA की अनुमति मिलने के बाद ही इस विमान का संचालन किया जा सकेगा।





