दिल्ली में करीब 40 से भी अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन सभी स्कूलों को ईमेल से धमकी दी गई थी जिसके बाद $30,000 का डिमांड किया गया था। मेल मे कहा गया था कि बिल्डिंग के अंदर कई स्थानों पर बम लगाया गया है। बम को छिपा कर रखा गया है और यह बिल्डिंग को उतना नुकसान नहीं पहुंचाएंगे लेकिन लोगों को इससे नुकसान होगा।
“I planted multiple bombs (lead azide, explosive compound used in detonators) inside the building. I planted multiple bombs inside the building. The bombs are small and hidden very well. It will not cause very much damage to the building, but many people will be injured when the bombs detonate. You all deserve to suffer and lose limbs. If I do not receive $30,000, I will detonate the bombs,”
मांगी गई रकम
इस बात की जानकारी दी गई है कि बम से लोगों को नुकसान पहुंचाया जाएगा अगर $30,000 नहीं दिया गया। बम की खबर मिलने के बाद तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों समेत पैरेंट्स को दी गई। उन्हें अपने बच्चों को ले जाने की सलाह दी गई। हालांकि पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।