PAN card रिप्रिंट के लिए अब आसानी से आवेदन किया जा सकेगा। बताया गया है कि इस प्रक्रिया के लागू हो जाने के बाद भारतीय टैक्सपेयर को काफी आसानी हो जाएगी। PAN 2.0 guidelines के अनुसार आवेदक मात्र ₹50 में पैन कार्ड रिप्रिंट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी भेजी जाएगी घर
आवेदन के बाद पैन कार्ड को आवेदक के पंजीकृत ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जाएगा और कार्ड के फिजिकल कॉपी को उसके चुने गए एड्रेस पर भेजा जाएगा। पैन कार्ड के डिटेल को अपडेट करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
क्या होगी पैन कार्ड रिप्रिंट के आवेदन की प्रक्रिया?
1. सबसे पहले आधिकारिक रिप्रिंट वेबसाईट पर जाना होगा।
2. PAN, Aadhaar, डेट ऑफ बर्थ आदि डिटेल भरें।
3. फिर मौजूदा डीटेल्स को वेरीफाई करें।
4. अब प्राप्त किया हुआ OTP भरें।
5. अब रिप्रिंट सर्विस के लिए 50 रुपए का भुगतान करें।
6. रिसिप्ट डाउनलोड करने के बाद 24 घंटे के अंदर e-PAN मिल जाएगा। वही 15 से 20 दिन के अंदर पंजीकृत किए गए एड्रेस पर डिफरेंट पैन कार्ड फिजिकल फॉर्म में भेज दिया जाएगा।