संयुक्त अरब अमीरात में लोगों के लिए नया अपडेट जारी किया गया है। Tal Moreeb में आयोजित Liwa International Festival 2025 को लेकर अपडेट जारी किया गया है। अबू धाबी पुलिस के द्वारा सेफ्टी गाइडलाईन जारी किया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कब से कब तक चलने वाला है यह फेस्ट
बताते चलें कि या फेस्ट Al Dhafra में 13 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक चलने वाली है। इसमें कई मोटर स्पोर्ट्स जैसे कि dune bashing और drifting का भी आयोजन किया जाएगा। कहा गया है कि इस दौरान सभी को सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी।
इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना होगा जैसे कि जिन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम में उन के साथ पैरेंट्स या गार्डियन रहने चाहिए। कोई भी व्यक्ति इस तरह से वाहन नहीं चला सकता है जिससे किसी की जान को खतरा हो। विजिटर को सभी यातायात नियमों का पालन करना जरूरी होगा। किसी भी व्यक्ति को aircraft, drones, या gliders के इस्तेमाल के लिए अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।